India News(इंडिया न्यूज), Rajesh Khanna death anniversary: हम सब के प्यारे काका और करोड़ो के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना साहब जो कि आज के ही दिन 70 साल की उम्र में कैंसर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थें। 29 दिसंबर को जन्में काका का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है। उनकी एक के बाद एक लगातार हिट होती फिल्मों ने लोगों के दिलों को कुछ इस कदर जीता कि शायद ही किसी और अभिनेता को उनके जितना प्यार नसीब हुआ होगा। लड़कियां तो उनकी कुछ इस कदर दिवानगी थी कि अपने खून से उन्हें चिट्ठियां लिखकर भेजा करती थी।
बता दें कि, 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में लाला हीरानंद खन्ना और चंद्ररानी के घर राजेश खन्ना का जन्म हुआ था। इनके पिता स्कूल टीचर थें। 1947 में जह देश का विभाजन हुआ था तो उनका पूरा परिवार अमृतसर में आकर बस गया था। 1973 में राजेश खन्ना ने खुद से 15 साल छोटी डिंपल कंपाड़िया से शादी की थी। उस समय डिंपल महज 16 साल की थी और राजेश खन्ना की उम्र 31 साल थी।
राजेश खन्ना ने 1966 में आई “आखिेरी खत” मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद काका ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो एक के बाद एक लगातार सुपरहीट फिल्में देते रहें। अपने पूरे फिल्मी करियर के दौरान काका कुल 180 फिल्में कर चुकें थें। 60 के दशक में इस अद्वितीय अभिनेता ने बैक टू बैक 17 सोलो हिट फिल्में देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 70 के दशक के आते-आते हाईएस्ट पेड स्टार बन चुके थें।
यह बात बहूत कम लोग जानते होंगे कि राजेश खन्ना का असली नाम राजेश खन्ना नहीं बल्कि जतीन खन्ना है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले जतीन खन्ना ने अपना नाम बदलकर राजेश कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना के नाम से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर बस बुलंदियों को छूते चले गए।
लॉलीपॉप लागेलू पर ठुमके लगाती नजर आई Priyanka Chopra, इस शख्स के साथ शेयर किया खास मूवमेंट
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…