Categories: Live Update

रजनीकांत स्टारर ‘Annaatthe’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Annaatthe: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) की फिल्म ‘अन्नात्थे’ (Annaatthe) दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘अन्नात्थे’ की रिलीज का मेगास्टार के फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स आफिस पर दो ही दिन में तहलका मचा कर रख दिया है। दरअसल, रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ 100 करोड़ की क्लब (100 crore club) में शामिल हो चुकी है।

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म ‘अन्नात्थे’ के बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने ‘अन्नात्थे’ के पहले कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है कि फिल्म ने जहां पहले दिन 70.19 करोड़ रुपए का बिजनेस कर बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई कर दिखाई थी, वहीं दूसरे दिन ‘अन्नात्थे’ का कलेक्शन 42.63 करोड़ रुपए रहा है।

इस तरह से फिल्म से मात्र दो दिन में 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार करते हुए 112.82 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। बॉक्स आॅफिस पर इतनी शानदार ओपनिंग ने सभी को हैरान करके रख दिया था और 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर उनके फैन्स ने ये साबित कर दिखाया है कि वो थलाइवा के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

 

Neha Dhupia को पटाखे न जलाने की नसीहत पड़ गई भारी, यूजर्स ने किया ट्रोल

Connect With Us : Twitter Facebook

Prachi

Sub-Editor at India News, 9 years work experience in Aaj Samaj as a sub editor

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago