इंडिया न्यूज, मुंबई:
Annaatthe: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अन्नात्थे’ (Annaatthe) का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के दिलों में छा गया है। ट्रेलर में एक बार फिर Rajinikanth का जबर्दस्त एक्शन हीरो अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, नयनतारा, मीना, खुशबू और प्रकाश राज शामिल हैं। फिल्म की कहानी गांव के परिवेश को दिखाती हैं।
फिल्म बढ़िया गानों और एक्शन के पॉवर पैक से भरपूर नजर आ रही हैं। अन्नात्थे के 2.40 मिनट के ट्रेलर में रजनीकांत के रोमांस से लेकर कॉमेडी और जबरदस्त एक्शन दिखाया गया हैैं। ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा हैैं।
Annaatthe का एक्शन से भरपूर है ट्रेलर
इस ट्रेलर को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फैंस एक बार फिर अपने ‘थलाइवा’ का नया रूप देखने को बैचेन हैैं। रजनीकांत को लेकर उनकी दीवानगी ये बताने के लिए काफी हैं कि आखिर उन्हें साउथ के साथ-साथ उन्हें क्यों पूरे भारत का सुपरस्टार कहा जाता हैं। कीर्ति सुरेश फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं जबकि नयनतारा उनके अपॉजिट दिखाई देंगी।
ये फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई हैं। ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “अरवरमई अक्रोशामाई आनंदमई #अन्नात्थे ट्रेलरैं। रजनीकांत को आखिरी बार एआर मुरुगदास की फिल्म ‘दरबार’ में देखा गया था, जो 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन अब रजनीकांत एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैैं। रजनीकांत को हाल ही में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैैं।
Read More: One Mic Stand 2 नीरज चोपड़ा-पीवी सिंधु से स्टैंड अप कॉमेडी कराना चाहते हैं मेकर्स
Connect With Us: Twitter Facebook