India News (इंडिया न्यूज़), IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ विवादों में घिर गई है। इसमें दो आतंकवादियों को हिंदू नाम देने की वजह से बीजेपी हमलावर हो गई है। एक तरह जहां क्रिटिक्स इसकी सराहना कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ ऑडियंस से लेकर बीजेपी तक इसका विरोध कर रहे हैं और इसे फिक्शन स्टोरी बता रहे है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने हाईजैकर्स को हिंदू नाम देने की वजह से अनुभव सिन्हा को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन के हाईजैक में शामिल आतंकवादियों की रियल आईडेंटिटी को छुपाया गया है। बीजेपी ने कहा कि सिनेमा के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को छुपाना वामपंथियों का एजेंडा है। 

इस सीरीज का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है

इस मामले में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि, ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के फिल्ममेकर ने आतंकवादियों के गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैलिडिटी दी है। वहीं इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि, “सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में काठमांडू से कंधार जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक की जो घटना दिखाई गई है। उसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।”

Navya Naveli Nanda ने अपने करियर के लिए उठाया ये बड़ा कदम, मां श्वेता ने जताया गर्व

इस मामले में भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर का आया बयान

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मुझे आईसी-814 की घटना अच्छी तरह से याद है। मैं उस घटना से अच्छी तरह वाकिफ था और उसके बाद की घटनाओं में शामिल था। भारत और वास्तव में दक्षिण एशिया का हर आदमी और औरत जानता है कि काठमांडू से आईसी-814 का अपहरण पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था। अब, कोई भी यह नहीं सोचता कि अपहरण करने वालों में भारत के कुछ लोग भी थे। तो इस सीरीज में लोगों के हिंदू नाम कैसे हैं, मुझे नहीं पता। लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और नेटफ्लिक्स को तलब किया है।”

‘The Kandahar Hijack’ वेब सीरीज में ऐसा क्या दिखा? जिससे नप गए कंटेंट हेड