Categories: Live Update

Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना छत्तीसगढ़-2021
इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:

Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana राज्य सरकार ने जुलाई-2021 में एक योजना का ऐलान किया, जिसका नाम है ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’। यह योजना ग्रामीण स्तर पर मजदूरों के हित में शुरू की गई है। योजना के तहत इसमें लाभपात्रों को 6,000 की रुपए राशि उनके खाते में वर्ष में एक बार सीधे जमा कराई जाएगी। इस योजना के लिए पंजीयन तिथि के बारे में भी जानकारी मुख्यमंत्री बघेल द्वारा स्पष्ट कर दी गई है।

कब की गई योजना की घोषणा (When was the plan announced)

योजना नाम राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना
योजना की घोषणा जुलाई, 2021
लॉन्च की तिथि अगस्त, 2021
लाभार्थी भूमिहीन मजदूर
हेल्पडेस्क जल्द ही
अधिकारिक वेबसाइट जल्द ही

कितनी दी जाएगी आर्थिक राशि (how much money will be given)

-योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वार्षिक तौर पर परिवार को 6000 रुपए वर्ष में खाते में जमा करवाए जाएंगे।
-योजना के अंतर्गत लाभान्वित को यह राशि मार्च-2022 के पहले प्राप्त हो जाएगी।

योजना की ये है पात्रता (eligibility of the scheme Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana)

-योजना के अंतर्गत वे मजदूर जिनके पास खुद की जमीन नहीं है।
-मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को भी इस योजना के पात्र होंगे, अगर उनके पास कोई भूमि नहीं है।
-दिहाड़ी मजदूर, नाई धोबी एवं इस तरह का कार्य करने वाले लोग जिनके पास आय का कोई निश्चित जरिया नहीं है।
-लाभार्थी का छत्तीसगढ़ का नागरिक होना अनिवार्य है।
-स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य।

लाभपात्रियों को ये दस्तावेज जमा कराने होंगे (These documents have to be submitted)

-छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने का प्रमाण होना चाहिए।
-यदि लाभार्थी मनरेगा मजदूर हैं तो उनके पास मनरेगा मजदूर होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
-आय संबंधित प्रमाण पत्र
-बैंक पासबुक, साथ ही उसके पास अपने बैंक का आईएफएससी कोड भी होना अनिवार्य है।

योजना की क्या है अंतिम तिथि (What is the last date of the scheme)

योजना का लाभ जो भी लाभार्थी लेना चाहते हैं, वे योजना का लाभ तुरंत उठाएं, आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक होगी।

जल्द शुरू की जाएगी ऑफिसियल वेबसाइट (Official website will be launched soon)

योजना के लाभार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा, इसके लिए जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट जारी की जाएगी।

कैसे कर सकेंगे आवेदन: How to Apply for Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana

आवेदनकर्ता योजना के अंतर्गत फॉर्म भरकर सबमिट करेगा, उसका नाम लाभार्थी सूची में दर्ज करवा दिया जाएगा, परंतु इसके लिए जरूरी है कि आवेदनकर्ता सभी तरह के नियमों के अंतर्गत आता हो। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम लाभार्थी सूची में दर्ज हो जाएगा जिसे आॅनलाइन पोर्टल की मदद से लाभार्थी चेक कर सकते हैं।

जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर (Helpline number will be released soon)

इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना के अंतर्गत न्यूनतम आर्थिक मदद के जरिए सरकार द्वारा वार्षिक स्तर पर परिवारों को 6000 रुपए की मदद सीधे बैंक खाते के जरिए करेगी।
India News Editor

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election Result: शिंदे, फडणवीस से लेकर पवार-ठाकरे परिवार तक; महाराष्ट्र में दिग्गजों का क्या होगा?

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…

30 seconds ago

Bihar Bypolls Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग! जानें पल-पल का अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…

8 minutes ago

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago