India News (इंडिया न्यूज़), Rajkummar Rao First Look Poster of Maalik on His Birthday: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के लिए 2024 एक रोमांचक साल है, जिसमें कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। आज अपने 40वें जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक नई फिल्म की घोषणा की है। राजकुमार ने फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) का पहला लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो दर्शकों की तरफ़ देखते हुए नज़र आ रहें हैं। यह हर किसी को उत्साहित करने की गारंटी देता है। इस पोस्टर पर उनकी पत्नी पत्रलेखा ने भी रिएक्ट किया है।

राजकुमार राव ने नई फिल्म मालिक की घोषणा

आपको बता दें कि आज यानी 31 अगस्त, 2024 को एक्टर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ का आधिकारिक घोषणा पोस्टर जारी किया है। इस इंटेंस तस्वीर में अभिनेता ने सफेद शर्ट और पैंट पहनी हुई है। वो एक जीप के ऊपर खड़े हैं और उनके हाथ में बंदूक है और उनके चेहरे पर एक भयंकर भाव है। पोस्टर में फिल्म के शीर्षक के साथ टैगलाइन भी सामने आई है। इसमें लिखा है, “पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।”

वैनिटी वैन में छिपे कैमरों से एक्ट्रेसेस के रिकॉर्ड किए नग्न वीडियो, मलयालम की Radikaa Sarathkumar ने किए शॉकिंग खुलासे- India News

इस पोस्टर को शेयर करने के साथ राजकुमार ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूट शुरू हो चुका है, जल्दी ही मुलाकात होगी!”

राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा ने जाहिर की खुशी

राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा ने नई फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्होंने आग वाले इमोजी के साथ “जी बात” लिखा। फैंस ने भी अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, ‘अपने ही बर्थडे पर हमें गिफ्ट दे दिया!!’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आदमी धमाकेदार फिल्में देने के मिशन पर है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘राजकुमार राव एक्शन में हैं।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘अनस्टॉपेबल आरकेआर।’ कई अन्य लोगों ने लाल दिल और आग वाले इमोजी के साथ अपनी भावनाओं को दर्शाया है और इसके साथ ही फैंस ने राजकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।

Abhishek-Aishwarya के रोज-रोज होते हैं झगड़े? तलाक की अफवाहों के बीच फिर वायरल हुई स्टार कपल की पर्सनल लाइफ – India News

राजकुमार राव की फिल्म मालिक की कास्ट और रिलीज डेट

मालिक का निर्देशन पुलकित ने किया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म भक्षक का निर्देशन किया था। टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा समर्थित, यह कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को मुख्य महिला किरदार के तौर पर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग भारत में होगी और यह 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच राजकुमार राव फिलहाल अपनी हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। उनकी अगली रिलीज विक्की विद्या का वो वाला वीडियो होगी।