इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rajkummar Rao getting married अभिनेता राजकुमार राव 10 साल के रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 10 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। 2018 में जब पत्रलेखा से शादी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि उन्हें और राजकुमार राव को अपने जीवन में बहुत कुछ पाना है और अगले 6 से 7 वर्षों तक वह शादी के बारे में विचार नहीं कर सकती’ पर अब वह अपने पुराने निर्णय से अलग जा कर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Rajkummar Rao getting married राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी करने का निर्णय लिया है
कहा जा रहा है कि दोनों 10, 11 और 12 नवंबर को शादी करेंगे’’ यह भी कहा जा रहा है कि उनसे जुड़े कलाकारों को सूचित कर दिया गया है’ वहीं उनके परिवार के लोग और मित्रगण भी इस शादी में उपस्थित होंगे’ सूत्रों के अनुसार शादी में कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया जाएगा’
Rajkummar Rao getting married 10 सालों से एक दूसरे को कर रहे हैं डेट
राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों काफी लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में भी है’ पत्रलेखा ने राजकुमार राव के बारे में बताते हुए कहा था, ‘राजकुमार को मैंने पहली बार एलएसडी नामक फिल्म में देखा था’ मुझे लगा यह कितना वियर्ड है’ वह दरअसल असल जीवन में भी वैसा ही है’ मेरी उनसे जुड़ी परसेप्शन को उन्होंने तोड़ दिया था, बाद में उन्होंने बताया कि उन्होंने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा था और उन्होंने अपने आपसे कहा था कि वह मुझसे ही शादी करेंगे’
Rajkummar Rao getting married राज कुमार पत्रलेखा को कहते हैं पत्र
राजकुमार पत्रलेखा को पत्र कहते हैं’ वहीं पत्रलेखा राजकुमार को राज कहती हैं’ राजकुमार और पत्रलेखा की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है’ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। राजकुमार का फिल्म अभिनेता है उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है’ उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया है।
Terrorism in Jammu and Kashmir राजौरी में माइन ब्लास्ट, 3 जवान घायल
Connect With Us : Twitter Facebook