(इंडिया न्यूज़): एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शहनाज गिल के इस चैट शो का पहला एपिसोड सामने आ गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। शहनाज गिल के चैट शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस चैट शो में राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए, जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। राजकुमार राव ने इस शो के दौरान बेबी प्लानिंग के बारे में भी बताया।

राजकुमार राव को चाहिए ऐसी बेटी

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में पहुंचे थे। उन्होंने इस शो में फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। इस शो के दौरान शहनाज गिल ने एक्टर से कई सवाल किए। इसी क्रम में शहनाज गिल ने एक्टर से पूछा कि आप बेबी कब कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा इसके बारे में अभी सोचा नहीं है। इसके आगे एक्टर ने कहा, ‘अगर मेरी बेटी होगी तो आपके जैसी स्वीट, सुंदर और टैलेंटेड हो।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा से साल 2021 में शादी की है।

इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं शहनाज गिल

एक्ट्रेस शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ पलक तिवारी और बिग बॉस 16 में अपना जलवा दिखाने वाले अब्दु रोजिक भी अहम रोल में नजर आएंगे।