Raju Srivastav Death:- हास्य कला से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले ‘गजोधर भैया’ उर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हमारे बीच नहीं हैं। कॉमेडी स्टार ने आज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। सबको हंसाने वाला स्टार आज सबको रुला कर चला गया।

सामने आई राजू की आखिरी तस्वीरें

आपको बता दें, न्यूज एजेंसी ANI ने हॉस्पिटल से कुछ फोटोज़ शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल के बाहर एम्बुलेंस में कॉमेडी किंग राजू का पार्थिव शरीर रखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही बता दें कि दिल्ली के AIIMS में ही बीते डेढ़ महीने से राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर थे। तमाम कोशिशों के बाद भी कॉमेडी किंग की जान नहीं बचाई जा सकी।

कल किया जाएगा अंतिम संस्कार

खबर आ रही हैं कि राजू का अंतिम संस्कार 22 सितंबर को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले राजू का परिवार उन्हें मुंबई या कानपुर ले जाने पर विचार कर रहा था। लेकिन अब परिवार ने तय किया है कि वो कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करेंगे। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।

 

ये भी पढ़े:- 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं Kareena Kapoor Khan, व्हाइट मिनी ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस लुक