Rakhi had a ifftari with Street people
इंडिया न्यूज़, मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर गरीबों की मदद के लिए घर से सड़कों पर उतरी नजर आईं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाथों में खाने की थैलियां लेकर सड़क किनारे मजदूरों के बीच पहुंचती हैं और कहती हैं कि आज उनके साथ वह रोजा खोलेंगी। वह गरीबों में खाना-पीना बांटती हैं, जिसे पाकर सभी काफी खुश हो जाते हैं।
राखी (Rakhi Sawant) कहती हैं, ‘आज मैं सबके साथ रोजा खोलूंगी। क्या आपलोग रेडी हैं मेरे साथ रोजा खोलने के लिए?’ इसके बाद राखी कुछ गरीब लोगों की भीड़ के बीच पहुंच जाती हैं और सबको बैठने के लिए कहती हैं। राखी खाने के पैकेट्स से मिठाइयां, चिप्स, जूस उन लोगों में बांटती हैं। इसके बाद वह शूट कर रहे कैमरामैन को बीच में बुलाती हैं और उससे सबकुछ शूट करने को कहती हैं।
राखी सबसे कहती हैं कि जो दिया वो सब मिलकर बांटकर खाओ और फिर कहती हैं, ‘चलो सबलोग मेरे लिए प्रार्थना करो। सभी उनके लिए प्रार्थना करते हैं, महिलाएं कहती हैं- दुआ मिलेगा। राखी सबके पास जा-जाकर उन्हें खिला-पिला रही हैं और फिर उनके साथ सेल्फी भी लेती हैं।
राखी के इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘अन्न दान ही महादान है, राखी जी आपको बहुत सारी दुआ मिल जाएगी, आप का दिल बड़ा नेक है , आप बहुत ही अच्छी इंसान हो।’ एक ने कहा है- राखी जी दिल से सलाम। फैन्स उनती तारीफें करते नहीं थक रहे। एक ने कहा है- राखी जी की बात ही अलग है, इस तरह दान करते हुए नहीं देखा किसी ऐक्ट्रेस को।’
हालांकि, कुछ लोगों ने इस मौके को शूट करने को लेकर आपत्ति जताई है। एक ने कहा है, ‘अगर किसी की मदद करनी हो तो प्लीज़ कैमरा घर में रखकर आया करो। दिखावा मत किया करो।’ कोमल हृदयांगनी राखी सावंत …तुमारी जय हो।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : Rashmika Mandanna ने आलिया भट्ट के जबड़े से निकाली इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म
ये भी पढ़े : ‘बबीता जी’ के सेक्सी डांस मूव्स देख बढ़ी ‘जेठालाल’ की धड़कनें, वायरल हुआ मुनमुन दत्ता का वीडियो
ये भी पढ़े : Ajay Devgn ने पहली बार गाया RAP, ट्रैक से पहले Yashraj Mukhate संग खूब हुई बहस
ये भी पढ़े : नम्रता मल्ला ने फिर कीं बोल्डनेस की हदें पार, फैंस बोले ‘तुमने तो Mia Khalifa को पीछे छोड़ दिया…’
India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज़),BJP Leader Suicide: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भाजपा नगर महामंत्री…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का ट्रक खाई…
नईम कासिम ने फिलिस्तीनी मुद्दे को पुनर्जीवित करने के लिए सुलेमानी को श्रेय दिया और…
Benefits Of Aloe Vera Juice For Liver: लिवर की सारी गंदगी चूस लेती है इस…
India News, (इंडिया न्यूज),Ramesh Bidhuri : दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश…