Rakhi Sawant Mother Died: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) के जाने के बाद बुरी तरह से टूट गई हैं। बता दें कि जया भेड़ा ने बीते शनिवार को जुहू के सिटीकेयर अस्पताल में आखिरी सांस लीं। बताया गया कि वो लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जंग लड़ रही थीं। शनिवार को मल्टीपल ऑर्गन फेल होने की वजह से जया भेड़ा ये जंग हार गईं। इधर, अपनी मां के जाने के बाद राखी और उनके भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सलमान और सोहेल खान ने की मां के इलाज में थी मदद
आपको बता दें कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी अपनी मां के लिए अंतिम प्रार्थना करती नज़र आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की हालत देख पति आदिल (Adil Durrani) उन्हें संभालते नज़र आए।
बता दें कि जया भेड़ा पिछले काफी समय से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं। इससे पहले उनका कैंसर का ऑपरेशन भी हुआ था। उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) ने राखी सांवत की मां के इलाज के लिए मदद की थी।
राखी ने शेयर किया मां के आखिरी सांस लेने का वीडियो
वहीं, बीते कईं दिनों से राखी अपनी मां की बिगड़ी हालत को लेकर काफी परेशान नज़र आ रही थीं। मां के जाने के बाद राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके आखिरी पलो का एक दिल झंकझोर देने वाला वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में जया भेड़ा बड़ी मुश्किल से सांस लेती दिखाई दे रही हैं।
यहां देखें वीडियो
सामने आए राखी के इस वीडियो में वो उनके पास जमीन पर बैठी हुई अपनी मां को और दर्द ना देने की दुआ कर रही हैं। वीडियो में राखी सावंत फूट-फूटकर रोते हुए बार-बार बस एक ही प्रार्थना कर रही हैं कि है ईश्वर मेरी मां को और दर्द मत दो। राखी के इस वीडियो ने सबको झंकझोर दिया है।