Rakhi Sawant-Adil Controversy:  राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी शादी के बाद से ही चर्चा में हैं। पिछले दिनों राखी सावंत ने कहा कि आदिल मुझे तलाक देने की सोच रहा है। हालांकि उसके कुछ ही दिन बाद सावंत ने मीडिया के सामने आकर जानकारी दी कि अब उनके और आदिल के रिश्ते ठीक हो गए है, और इसमें बड़े भाई सलमान खान ने उनकी मदद की है। अब दोबारा से सावंत ने एक वीडियो के जरिए पति आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मैं अपनी मां के निधन के बाद कामों में व्यस्त थी तो आदिल किसी अन्य लड़की के साथ समय बिता रहा था। इतना ही नहीं सावंत ने आगे कहा है कि जब वो बिग बॉस मराठी में थी उस वक्त आदिल का किसी और के साथ अफेयर था। उनके पास इन सब बातों का सबूत भी है। 

 

आदिल ने भी जवाब में लिखे पोस्ट

आदिल ने भी राखी सावंत के आरोपों का जवाब दिया है। आदिल ने अब राखी की बोलती बंद करने की ठान ली है। आदिल ने राखी सावंत को जवाब देते हुए अपने पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अगर किसी की पीठ पीछे कुछ नहीं कह रहा हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मैं गलत हूं। अगर मैंने मुंह खोलकर बता दिया कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं तो आरोप लगाने वालों का मुंह बंद हो जाएगा। वो रोज मीडिया के सामने आकर कहती हैं कि आदिल बुरा है और मैं फ्रिज में रह लूंगी इस पर मैं भी कह सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता।

 

उल्लेखनीय है कि आदिल और राखी सावंत ने पिछले साल जुलाई महीने में अपने शादी का ऐलान किया। दोनों उस वक्त इस रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित थे। दोनों ने मीडिया के सामने आकर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं और आदिल अब से पति-पत्नि हैं, और हम दोनों ने एक-दूसरे को खुशी पूर्वक स्वीकार्य कर लिया है। हालांकि इसके कुछ ही दिन के बाद दोनों के रिश्तो में बारे में दूरियां की खबरें सामने आने लगी और इसके कुछ ही दिन के बाद राखी सावंत ने भी मीडिया के सामने आकर कहा कि उसका पति आदिल उसे तलाक देना चाहता है।