Rakhi Sawant: राखी सावंत ने हाल ही में अपनी शादी को पब्लिक किया था। वहीं इन दिनों राखी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अप उन्होंने आदिल पर बेवफाई का आरोप लगाया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा कि वह जल्द ही सबूतों के साथ कई चौंकाने वाले खुलासे करने वाली हैं।
आदिल खान की है दूसरी गर्लफ्रेंड
राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आदिल खान की दूसरी गर्लफ्रेंड है, जिसके चलते उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने पपाराजी से रिक्वेस्ट की है कि वे आदिल खान को बिल्कुल भी कवर न करें। एक्ट्रेस ने पपाराजी से कहा कि आदिल खान की जिंदगी में एक लड़की है। राखी ने लड़की के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि वह वक्त आने पर इसका जवाब देगी और फोटो और वीडियो भी दिखाएंगी। राखी का कहना है कि उनके पति का 8 महीने से अफेयर चल रहा है।
‘आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते’
एक्ट्रेस ने कहा कि आदिल खान ने उन्हें आठ महीने तक शादी की बात छुपाने के लिए इसलिए कहा, क्योंकि उनका अफेयर चल रहा है। राखी ने कहा, ‘मैं अल्लाह से दुआ करूंगी और 30 रोजे करूंगी। मैं अपने मुसलमान भाइयों से कहूंगी कि मुझे उमराह कराएं। मेरा खुदा सच्चा है। मेरा जीजस सच्चा है। मैं एक सच्ची बीवी हूं। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते। मैं दुनिया की हर अदालत में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि समय आने पर मैं आदिल की बेवफाई के सबूत भी दूंगी।
राखी ने की दूसरी शादी
बता दें कि राखी सावंत की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी रितेश नाम के बिजनेसमैन से हुई थी। अपनी पहली शादी को लेकर भी राखी काफी चर्चा में थीं। उनकी शादी को लोगों ने पहले तो फेक बताया था। जिसके बाद ‘बिग बॉस 15’ में राखी ने रितेश को पूरे देश से मिलाया था। लेकिन उनकी शादी ज्यादा टिक नहीं सकी। इसके बाद उनकी शादी बिजनेसमैन आदिल खान के साथ हुई।
ये भी पढ़ें: विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, घटना के वक्त अंजलि ने पी रखी थी शराब