Rakhi Sawant and Adil Durrani Case Update: मॉडल और एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ में भयंकर उथल-पुथल मची हुई है। परेशानियां राखी का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ था और अब उनकी शादीशुदा जिंदगी पर संकट के बादल छा गए हैं। बता दें कि राखी ने आदिल संग निकाह की फोटोज़ और दस्तावेज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसके अनुसार दोनों की शादी 29 मई, 2022 में हो चुकी है।

अब राखी ने पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर मारपीट और धोखाधड़ी का केस ठोका है। इस केस में आए दिन नए खुलासे हो रहें हैं। वहीं, अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। जी हां, राखी ने आदिल पर अपने प्राइवेट वीडियो बनाने और उनसे पैसे कमाने के गंभीर आरोप लगाया हैं।

आदिल ने बेचें राखी के प्राइवेट वीडियो

आपको बता दें कि राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का केस मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आदिल को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब आदिल द्वारा राखी के प्राइवेट वीडियो बनाने की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राखी ने अपने पति आदिल को लेकर कहा, “आदिल ने मेरे प्राइवेट वीडियो बनाए और उन्हें लोगों को बेचा। इसे लेकर साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में मेरा केस भी चल रहा है। वो तनु चंदेल से शादी करने की प्लानिंग कर रहा है।”

आदिल को बेल न मिलने की राखी ने लगाई गुहार

इसके साथ ही राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने आदिल पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस वीडियो में राखी ने कहा, “आदिल ने मेरे साथ चीटिंग की है, उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए मैं कोर्ट खुद चलकर आई हूं। मेरा मेडिकल हुआ और मैंने सारे सबूत पुलिस को दे दिए हैं। मेरे पति आदिल ने मुझे टॉर्चर किया है, मेरा ओटीपी लेकर मेरे पैसे लिए।”