Rakhi Sawant Spotted Outside Gym For Workout राखी सावंत एक भारतीय नर्तक, हिन्दी फिल्म व टेलिविजन अभिनेत्री, मॉडल और टेलिविजन शो मेजबान है। राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था। राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अग्निचक्कर से की।
उन्होंने अपने शुरूआती करियर में कई लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया। वर्ष 2003 में राखी ने फिल्म चुरा लिया हैं तुमने में एक आइटम सांग किया। सावंत बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे करते हुए नजर आ चुकी है। लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी फिल्म बतौर अभिनेत्री नहीं मिली। साल 2005 में वह एक वीडियो एल्बम परदेशिया में भी नजर आ चुकी हैं।
राखी सावंत वर्कआउट के लिए जिम से बाहर नजर आईं। यहां देखे पूरा वीडियो :-
Read Also : Protein For Brain इस प्रोटीन की मदद से अब दिमाग से बुरी यादें मिटाना होगा आसान
Connect With Us : Twitter Facebook