Rakhi Sawant and Adil Durrani Secretly Marriage Reaction: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब इस बार वो अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) संग शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हालांकि वायरल हो रही इन फोटोज़ पर खुद राखी ने कोई ऑफिशियली एनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन तेजी से वायरल हो रही उनकी कोर्ट मैरिज की फोटोज यही बयां कर रही है कि उनकी शादी हो चुकी है। लेकिन राखी के ब्वॉयफ्रेंड आदिल ने फैंस को चौंकाते हुए, शादी की खबर से इंकार कर दिया है।
आदिल ने राखी संग शादी से किया इनकार
आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गुपचुप तरीके से रचाई गई राखी की शादी की तस्वीरों ने सबको चौंका दिया है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट ने आदिल के हवाले से बताया कि आदिल ने इन फोटोज़ पर प्रतिक्रिया दी है और राखी सावंत से शादी वाली बात से इनकार कर दिया है।
वायरल फोटोज में कपल का लुक
वायरल हो रही इन फोटोज़ में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी अपने मैरिज सर्टिफिकेट के साथ माला पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाकी सामने आई तस्वीरों में दोनों को सर्टिफिकेट पर साइन करते भी देखा जा सकता है। बात अगर राखी के लुक की करें तो सिर पर दुपट्टे के साथ सफेद और गुलाबी रंग का शरारा पहने नजर आई, जबकि आदिल कैजुअल लुक में नजर आ रहें हैं।
राखी की मां अस्पताल में भर्ती
साथ ही बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए बताया था कि उनकी मां जया भेड़ा को ब्रेन ट्यूमर हो गया है। साथ ही फैंस से अपनी मां के लिए दुआ करने की अपील भी की थी।