इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट में बिजी है। बता दें कि  एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की चर्चा जोरो पर है। हाल ही में ऐक्टर ने दो पोस्टर भी ‘रक्षाबंधन’ से शेयर किए हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ एक साथ अगस्त 2022 में रिलीज हो रही है।

एक्टर अक्षय कुमार ने दो पोस्टर शेयर किए है

एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर नया पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि आखिर ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर कब आएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘रक्षाबंधन’ इसी साल राखी के त्यौहार पर रिलीज हो रही है और खास बात ये है कि अक्षय कुमार और आमिर खान का बॉक्स ऑफिस क्लैश भी होने जा रहा है। जी हां, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ एक साथ अगस्त 2022 में रिलीज हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर कब दस्तक देगा।

‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

आपको बता दें कि ‘रक्षाबंधन’ को लेकर अक्षय कुमार ने पोस्ट लिखा, बहनें जान हैं, बहनों और भाई का रिश्ता एक अटूट प्यार का बंधन होता है। हम इसी रिश्ते को लेकर दुनियाभर के लोगों गे लिए फिल्म ला रहे हैं ‘रक्षाबंधन’। जिसका ट्रेलर 21 जून 2022 को रिलीज हो रहा है। साथ ही अक्षय कुमार ने ‘रक्षाबंधन’ के इंग्लिश और हिंदी में दो पोस्टर भी साझा किए। जिसमें वह अपनी बहनों को गले लगाए नजर आ रहे हैं।

लाल सिंह चड्ढा और ‘रक्षाबंधन’ का क्लैश

आमिर खान की बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले लंबे समय से चर्चा में है जो कि हॉलिवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी एडेप्टेशन हैं। पिछले कई साल से आमिर खान इसी प्रोजेक्ट में बिजी हैं और वह इस साल 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। लेकिन अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में आ रही है। अब ये बड़ा क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा।