इंडिया न्यूज, मुंंबई:
एक्ट्रेस Rakul Preet Singh जल्द ही Junglee Pictures की फिल्म ‘Doctor G’ में नजर आएंगी, जिसके लिए वह पिछले काफी वक्त से चर्चा बटोर रही हैं। अब इस फिल्म से रकुलप्रीत का लुक रिलीज कर दिया गया है। डॉक्टर जी में रकुलप्रीत डॉक्टर फातिमा के रोल में नजर आएंगी, जिसकी उन्होंने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

‘Doctor G’ में Rakul Preet  डॉक्टर फातिमा के रोल में नजर आएंगी

डॉक्टर जी के लिए रकुलप्रीत ने काफी मेहनत की है। मेडिकल टर्म्स सीखने से लेकर उन्होंने हॉस्पिटल और सर्जिकल रूम तक में काम की प्रक्रिया के बारे जाना और सीखा।  इंटरव्यू में रकुलप्रीत सिंह ने अपने लुक के बारे में बताया कि उन्हें इसके लिए कई लुक टेस्ट देने पड़े। रकुल ने कहा कि सही लुक आए, इसलिए हमें बहुत सारे लुक टेस्ट करने पड़े। आइडिया यही था कि फातिमा का किरदार, जितना हो सके उतना रियल लगे, ताकि हम इस किरदार की सबसे प्यारी क्वॉलिटी को सामने ला सकें।

Connect Us : Twitter facebook