Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur
इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आतीं हैं। उन्होंने अपने करियर बतौर मॉडल की थी , उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा लिया था, हालाँकि वह यह ख़िताब तो कर सकीं। लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज के खिताबों से नवाजा गया।
हालंकि इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए। इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी। वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी। रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में जैकी भगनानी के साथ निम्रत कौर के यहां Pre Birthday बैश पार्टी में स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Rakul Preet With Jackky Bhagnani Video
Also Read : Jai Bhanushali Is Travelling To Dubai For Friendship Cup
Connect With Us : Twitter Facebook