देशभर में बुराई पर अच्छाई के जीत का पर्व विजयदशमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एक से बढ़कर के शुभकामनाओं के संदेश भी भेजे। वहीं सोशल मीडिया पर रामलीला से संबंधित कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। ऐसे ही एक वीडियो में दिखाया गया जब लक्ष्मण जी मूर्छित हो रखे हैं, तभी हनुमान जी जय श्रीराम का नाम लेते हुए आते हैं मेघनाथ से लड़ पड़ते हैं। लेकिन ये लड़ाई सिर्फ मंचन के लिए नहीं होती बल्कि हनुमान और मेघनाथ बना व्यक्ति दोनों असल में लड़ने लग जाते हैं। पहले 2 मिनट तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया लेकिन जब दोनों असल में एक-दूसरे को लात-घुसे मारने लगते हैं तो फिर बीच-बचाव करने रामलीला कमेटी के अन्य मेम्बर्स आते हैं।

वहीं एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीताहरण का मंचन होना है। जैसे ही रावण सीता को उठाने लगता है तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीता समेत सीढ़ियों से नीचे गिर जाता है। इस दृश्य को देखने आए लोग भी हंस-हंसकर लोट पोट हो गए।