इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

बी टाउन किंग शाहरुख खान इन दिनों कई प्रोजेक्ट मे बिजी है। वहीं शाहरुख खान की जवान फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार राणा दग्गुबाती विलेन की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि राणा दग्गुबाती को साउथ सिनेमा में भल्लालदेव के नाम से भी जाना जाता है, जो कि बाहुबली फिल्म के दोनों पार्ट के विलेन का नाम था।

ऐसे में उम्मीद यही थी कि राणा दग्गुबाती फिल्म जवान में खलनायक की भूमिका निभाकर इस फिल्म का लेवल और ऊपर ले जाएंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म जवान का ऑफर ठुकरा दिया है।

यह वजह आई सामने

shah-rukh-khan-jawan-movie

 

बता दें कि ताजा रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि राणा दग्गुबाती फिल्म जवान में दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल रिपोर्ट में यह बताया गया कि राणा दग्गुबाती इन दिनों शारीरिक परेशानियों से घिरे हुए हैं और एक दिन में 8 घंटों से ज्यादा शूट नहीं कर रहे हैं।

एटली की फिल्म में कई बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनके लिए लॉन्ग टाइम कमिटमेंट की जरूरत होगी। राणा दग्गुबाती की जैसी हालत अभी है, उसे देखते हुए यह संभव नहीं लग रहा है। इसी कारण राणा ने जवान को छोड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में राणा की जगह मेकर्स इन दिनों एक नए अभिनेता की तलाश में हैं, जो उन्हें रिप्लेस कर पाए।

‘जवान’ में दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर

आपको बता दें कि किंग खान की फिल्म ‘जवान’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पेशल कैमियो करती दिखाई देंगी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म पठान में भी साथ काम कर रहे हैं। इसी के साथ ये भी पता चला है कि शाहरुख खान की आने वाली इस फिल्म में दीपिका के अलावा और भी एक कलाकार आने वाला है। हाालंकि अब तक इस कलाकार का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन मेकर्स लगातार इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं।