इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Ranbir-Alia: इस 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 39वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में हैं। बर्थडे से ठीक पहले आलिया भट्ट और रणबीर का जोधपुर दौरा स्पेशल सेलिब्रेशन की ओर इशारा कर रहा है.

एक साथ दिखाई देना सवाल कर गया खड़े (Ranbir-Alia)

इस दौरान आलिया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी नजर आईं। रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफिट पहना था। एयरपोर्ट से निकलते हुए उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है। बता दें रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में बर्थडे से ठीक पहले दोनों का जोधपुर स्पेशल सेलिब्रेशन का इशारा कर रहा है। वहीं शादी के लिए वेन्यू की भी चर्चा है जिसपर अभी किसी का कोई बयान नहीं आया है।

पिछले साल रणबीर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था। आलिया ने रणबीर के बर्थडे की फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धमिा कपूर साहनी के साथ लंच करते दिखे थे। वहीं आलयिा के साथ वे दो बर्थडे केक के आगे पोज करते नजर आए थे।

Also Read : Prabhas Vs Akshay: प्रभास और अक्षय की फिल्म आमने-सामने

दोनों की शादी की चर्चा (Ranbir-Alia)

यदि यहां बात करें दोनों की शादी की तो पिछले साल राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था ‘अगर पैनडेमिक नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता और अभी मैं इसपर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगताना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।’

वेडिंग वेन्यू देखने की बात कितनी सच (Ranbir-Alia)

रणबीर के इस बयान के आने के बाद आलिया संग उनकी शादी की काफी खबरें चली थी। लेकिन दोनों ने इस मामले में चुप्पी बनाए रखी। अब जोधपुर में वेडडिंग वेन्यू देखने को लेकर बात कितनी सच होती है, ये जल्द ही पता चल जाएगा।

Connact Us: Twitter Facebook