इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। तो वहीं दूसरी और ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना केसरिया को लेकर भी काफी समय से बज बना हुआ था। वहीं बता दें कि इस गाने के रिलीज का भी फैन्स ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है।
कुछ ही देर पहले इस गाने को रिलीज कर दिया गया। 2 मिनट 52 सेकेंड के इस गाने में ईशा और शिवा की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। ये गाना बनारस की घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर पर शूट किया गया है।
केसरिया गाने को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है
केसरिया गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, बर्फी और जग्गा जासूस के बाद अरिजीत सिंह एक बार फिर रणबीर कपूर की आवाज बने हैं। वहीं, इस गाने को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में दोनों बनारस की गलियों में घूम रहे हैं। इसके अलावा गंगा नदी में नाव पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में आलिया भट्ट कह रही हैं कि ईशा का मतलब पार्वती होता है। ऐसे में शिव का साथ पार्वती नहीं कौन देगी?’
2018 में शुरू हुई थी ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की थ्रिलर फ़िल्म ब्रह्मास्त्र जब से शुरू हुई है तब से यह फ़िल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। यह फ़िल्म अपनी स्टार कास्ट, अच्छाई की बुराई पर जीत के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी और शैली को लेकर तो लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है ही साथ ही सबसे लंबे समय से शूट होने के कारण भी खबरों में रहती है । फ़रवरी 2018 में शुरू हुई ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अब तक भी पूरी नहीं हो पाई है । बता दे की निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र में भारी संख्या में वीएफ़एक्स (VFX) देखने को मिलेंगे और इसकी शूटिंग में हो रही देरी की ये एक मुख्य वजह है। कोरोनावायरस के कारण फ़िल्म की शूटिंग कई मर्तबा टाली गई ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ मूवी ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, नए पोस्टर में दिखा एक्टर का अलग अंदाज
ये भी पढ़े : कटरीना कैफ ने बर्थडे पर मालदीव में गर्ल गैंग संग की फुल मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते से अनजान हैं पिता शुबीर सेन, कहा ‘मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता’
ये भी पढ़े : ललित मोदी संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन ने दिया यह रिएक्शन, बेटियों संग तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात
ये भी पढ़े : बिग बॉस 16 के लिए सलमान खान लेंगे इतने करोड़ रुपए, जानकर रह जाएंगे हैरान !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube