Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor Film Title Revealed: बॉलीवुड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली फिल्म के नाम का खुलासा हो ही गया। बता दें कि मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने मूवी के नाम का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमे शॉर्टकट (TJMM) नज़र आ रहा था और लोगो को इस नाम को गेस करने को कहा गया था। ऐसे में पोस्टर को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया था। अब 24 घंटे बाद फिल्म डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) ने इससे पर्दा उठा दिया है।
फिल्म का नाम होगा ‘तू झूठी मैं मक्कार’
जी हां, डायरेक्टर लव रंजन ने इस फिल्म के टाइटल का नाम का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टाइटल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा और रणबीर को मस्ती करते देखा जा सकता है।
इस वीडियो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। इसके साथ ही, श्रद्धा कपूर ने बताया है कि फिल्म का नाम- ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) होगा। वीडियो में दोनों का क्यूट रोमांस भी नजर आ रहा है। जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
पहली बार एक साथ नजर आएगी रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी
आपको बता दें कि ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी। साथ ही इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी। ये फिल्म निर्माता बोनी कपूर का एक्टिंग डेब्यू भी होने वाला है। अब इस टाइटल के सामने आने के बाद दर्शक इस क्यूट जोड़ी को देखने को बेताब हैं।
होली के मौके पर होगी रिलीज
इस फिल्म के पूरे टाइटल के साथ-साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज डेट का भी एलान हुआ है। वीडियो के आखिर में होली 2023 लिखा हुआ नज़र आ रहा है। इससे साफ जाहिर है कि फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी भी की जा चुकी हैं।