इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर और अनिल कपूर ने पहले कभी साथ में काम नहीं किया है। लेकिन बता दे कि ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में पहली बार दोनों साथ काम कर रहे हैं। दरअसल इस क्राइम ड्रामा फिल्म की शूटिंग इन दिनों सैफ अली खान के रॉयल पैलेस पटौदी हाउस में हो रही है। अब ताज़ा जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग से दोनों की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे अनिल और रणबीर के लुक रिवील हो गए हैं।

सैफ अली खान के पैलेस पटौदी हाउस में हो रही है शूटिंग

film-animal

आपको बता दे कि फ़िल्म‘एनिमल के सेट से लीक हुई अनिल कपूर और रणबीर कपूर की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में, रणबीर, अनिल और फिल्म के अन्य कलाकार और क्रू गुरुग्राम के पटौदी पैलेस के गार्डन एरिया में एक साथ दिखाई दे रहे हैं। अनिल और रणबीर दोनों क्लीन शेव में दिख रहे हैं। दोनो का बेहद स्टाइलिश लग रहे है।

ऐसा है दोनों एक्टर्स का लुक

फोटो में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर पूरी बाजू की काली शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं। वहीं, रणबीर कपूर ने फुल नेक और फुल स्लीव वाली काली टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं। रणबीर के हाथ में खाने की कटोरी भी देखी जा सकती है। इस फैमिली क्राइम-ड्रामा को लेकर पहले से काफी बज बना हुआ है। ऐसे में इस लीक हुई तस्वीर ने लोगों की बेताबी को और बढ़ा दिया है। आपको बता दे कि ‘एनिमल’ के सेट से रणबीर कपूर और अनिल कपूर की इन तस्वीरों को मेकअप आर्टिस्ट अनम खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है।

एनिमल फ़िल्म स्टार कास्ट

बता दें, ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी शामिल हो सकते हैं। बात करें वर्कफ्रंट की, तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ नजर आएंगे। फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !