Ranbir Kapoor Daughter: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को पैरेंट्स बने हुए एक महीना बीत चुका है। बता दें कि पिछले महीने 6 नवंबर, 2022 को आलिया भट्ट ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। इस समय ये क्यूट कपल अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) की देखभाल में अपना ज्यादातर टाइम बिता रहें हैं। पिता बनने के बाद रणबीर कपूर बहुत खुश हैं, लेकिन वो एक बात को लेकर खुद को इनसिक्योर महसूस करते हैं। रणबीर ने इस बात का खुलासा रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया है।

रणबीर कपूर को इस बात का सता रहा डर

आपको बता दें कि रणबीर कपूर हाल ही में सउदी अरब के जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म, पैरेंटिंग और कई चीजों को लेकर बात की। उन्होंने पिता बनने के बाद अपनी सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी का खुलासा किया है।

जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है, तो उन्होंने कहा, “मैं सोच रहा हूं कि मैंने इतना समय क्यों लिया? मेरी सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी ये है कि जब मेरे बच्चे 20 या 21 साल के होंगे, तो उस वक्त मैं 60 साल का हो जाऊंगा। क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा? क्या मैं उनके साथ दौड़ पाऊंगा?” इसके आगे उन्होंने ये भी कहा, “ये निश्चित रूप से एक अलग तरह का अनुभव है, जिसे उन्होंने अभी तक महसूस नहीं किया है।”

5 साल तक डेट करने के बाद रचाई शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 2022 के अप्रैल में शादी रचाई थी। कपल ने वास्तु बिल्डिंग में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की फोटोज़ और वीडियो जमकर वायरल हुए थे। आलिया ने शादी के 2 महीने बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो मां बनने वाली हैं।