Ranbir Kapoor and Alia Bhatt:- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें, आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी काम किया है। चाहे वो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग और प्रमोशन हो, हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से डेब्यू की तैयारी हो या फिर ‘रॉकी और रानी’ की शूटिंग हो, आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक के बाद एक काम किया है। गर्भावस्था में काम करना कोई आसान बात नहीं होती, लेकिन उनके जज्बे की तारीफ करने के बजाय कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। साथ ही कईं यूजर्स ने उन्हें आराम करने की नसीहत देते हुए कहा कि, स्ट्रांग वुमन बनने के चक्कर में आलिया अपना नुकसान कर रही हैं।
आपको बता दें, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज़ तक रणबीर-आलिया या कपूर परिवार में से किसी ने ऐसे किसी भी ट्रोल का जवाब नहीं दिया। लेकिन अब रणबीर के सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया को ट्रोल करने वालों के लिए रणबीर ने कहा कि वो उनसे जलते हैं। रणबीर ने कहा कि, “प्रेग्नेंट होने के बावजूद, ब्रह्मास्त्र की मार्केटिंग के दौरान जिस तरह से आलिया ने दिन रात काम किया है और खुद को कैरी किया है, वो काबिले तारीफ है। लेकिन, उनके जज्बे की सराहना करने के बजाय ट्रोल करना यही दिखाता है कि ये सब स्टूपिडिटी है और इसे उतनी तूल नहीं दी जानी चाहिए।”
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया ने इस साल अप्रैल में शादी की थी। जून में आलिया ने अनाउंसमेंट की, कि वो मां बनने वाली हैं। आलिया और रणबीर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। बता दें, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए दोनों एक्टर्स जगह-जगह जा रहे हैं।
इस दौरान इनके कुछ ऐसे मोमेंट्स कैप्चर हुए जिनमें रणबीर-आलिया को इग्नोर करते दिखाई दिए। इस पर यूजर्स ने रणबीर के कंडक्ट पर सवाल खड़े कर दिए। दूसरी तरफ प्रेग्नेंसी में आलिया के लगातार काम करना और प्रमोशन के दौरान हाई हील्स पहनकर बाहर निकलने पर भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। ऐसे में रणबीर ने इन सभी का मुंह बंद करने के लिए जवाब दिया है।
ये भी पढ़े:- फिर मुंह छिपाकर निकले Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, लोग मास्क देख हुए हैरान
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…