‘शमशेरा’ में रणबीर पहली बार डबल रोल में दिखने वाले है
आपको बता दें कि आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ कई मायनों में बेहद खास है। पहली बात तो ये हैं कि फिल्म में रणबीर पहली बार डबल रोल में दिखने वाले हैं। इसके साथ ही वह पहली बार एक्ट्रेस वाणी कपूर संग रोमांस करते हुए देखे जाएंगे.। तीसरी और सबसे खास मजेदार बात ये हैं कि इस फिल्म के जरिए रणबीर करीब 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में दर्शक एक साथ इन सभी चीजों को देखने के लिए बेताब हैं।
ऐसा है फितूर गाने का वीडियो
आपको बता दें कि शमशेरा का यह गाना रोमांटिक ट्रैक सॉन्ग है। वहीं इससे पहले फिल्म का ‘जी हुजूर’ गाना रिलीज हुआ था। वही इस ‘फितूर’ गाने में रणबीर-वाणी की केमेस्ट्री लाजवाब दिखाई गई है। गाने में आपको कई दमदार सीन देखेगे को मिलेगा, जिसे देख आप भी इस गाने के दीवाने बन जाएंगे। रेगिस्तान से लेकर समंदर की गहराई और बर्फीली वादियों में रणबीर-वाणी का रोमांस सर चढ़ कर बोल रहा है।
यह गाना म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा
आपको बता दें कि ‘फितूर’ गाने को लेकर रणबीर ने कहा कि मैं फितूर से प्यार करता हूं। यह एक बेहद प्यारा रोमांटिक ट्रैक है जो संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आएगा। वहीं फितूर का पैमाना सिर्फ पागल है और यह बड़े पर्दे पर बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया। बता दें कि शमशेरा एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर है। ऐसे में संगीत को भी उस दौर में फिट किया गया है। फिल्म में बहुत अलग-अलग तरह के गाने हैं। जो अलग-अलग म्यूजिक के साथ अच्छा मेल कर बनाया गया है जो मुझे वाकई में पसंद है और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे भी पसंद करेंगे।
ये भी पढ़े : श्रद्धा कपूर का पिंक बिकिनी लुक हुआ वायरल, लव रंजन की फिल्म शूटिंग से लीक हुई फोटो
ये भी पढ़े : ‘पुष्पा द रूल’ मूवी में इस बार अल्लू अर्जुन से टकराएगा ये खतरनाक विलेन, जानें डिटेल
ये भी पढ़े : सलमान खान और शाहरुख खान इस एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर
ये भी पढ़े : ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में फिर अपना जलवा दिखाएंगे मनोज बाजपेयी, जानें पूरी डिटेल