Ranbir Kapoor Daughter: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब अपनी जिंदगी के नए फेज को एंजॉय कर रहें हैं। बता दें कि इस कपल ने 6 नवंबर को अपनी बेटी ‘राहा’ (Raha) का इस दुनिया में स्वागत किया है। आज-कल कपल अपनी बच्ची की देखभाल में काफी बिज़ी दिखाई दे रहें है। राहा को मां-पापा दोनों का प्यार मिल सके, ये सुनिश्चित करने में आलिया और रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बेटी की देखभाल कैसे करें और उनसे संबंधित ड्यूटीज को कैसे बांटे, इस पर भी आलिया-रणबीर का विशेष ध्यान है।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। रणबीर ने बताया कि, वो बहुत काम नहीं करते हैं, ऐसे में वो आलिया के शूट से दूर होने के दौरान बेटी राहा का ख्याल रखने के लिए ब्रेक ले सकते हैं। यानी आलिया के शूट पर होने के पर रणबीर कपूर अपनी बेटी का ध्यान रखेंगे, जिसके लिए वो अपने काम से भी ब्रेक ले सकते हैं।
इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा काम नहीं करता हूं। साल के 180 से 200 दिन ही काम करता हूं। वो मुझसे ज्यादा काम करती हैं और मुझसे ज्यादा व्यस्त रहती हैं। लेकिन, हम इसे बैलेंस कर लेंगे। हो सकता है, जब वो काम कर रही होंगी, मैं ब्रेक ले सकता हूं। या फिर मेरे काम पर होने के दौरान वो ब्रेक ले सकती हैं।”
इससे पहले आलिया भट्ट ने भी पैरेंटिंग पर भी बात की थी और बताया था कि कैसे बेटी के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। आलिया ने कहा था, “मदरहुड ने मुझे कुछ ही समय में बहुत बदल दिया है। इसे मुश्किल से एक महीना हुआ है, कुछ हफ्ते, लेकिन मुझे नहीं पता कि कैसे इसने मेरे रोल चुनने के तरीके को बदल दिया। मां बनने के बाद मेरा चीजों को देखने का नजरिया बदल गया है।”
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…