इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर  बिजी चल रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों उनकी और श्रद्धा कपूर की फिल्म के शूटिंग का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा था। अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका लुक काफी खौफनाक लग रहा है। बताते चलें कि फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पोस्टर में ऐसा है रणबीर कपूर का लुक

बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर लीक होते ही उनका लुक देखने को मिल रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर बड़े बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर दिख रहे एक्सप्रेशन से कोई भी खौफ खा जाए। ‘शमशेरा’ में रणबीर का लुक देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बताते चलें कि बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

‘शमशेरा’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है

करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला, त्रिधा चौधरी और आहाना कुमरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बताया जा रहा है की फिल्म में रणबीर कपूर डकैत शमशेरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म ‘शमशेरा’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।

रणबीर कपूर अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म ‘शमशेरा’ के अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और लव रंजन की एक फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इस साल 2022 में 9 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी फिल्म ‘डॉन’ की एडवांस बुकिंग…

ये भी पढ़े : हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करेंगी आलिया भट्ट

ये भी पढ़े : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह

ये भी पढ़े :‘सिंघम 3’ अप्रैल 2023 में शुरू होगी, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube