इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह ऐसे कलाकार है जिनमें एक्टिंग कूट-कूट कर भरी हुई है। ऐसे में फिल्म में जिस भी किरदार में नजर आते हैं, उस रोल के साथ वो पूरा न्याय करते हैं। वैसे इसके अलावा एक्टर को यूनीक स्टाइल के मामले में भी सराहा जाता है। बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह ने यूएस में दीपिका पादुकोण के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा पेज से एक तस्वीर शेयर की है

Ranveer-Singh-Instagram

बताा दें कि ताजा जानकारी के अनुसार एक्टर रणवीर सिंह पर इन दिन फिटनेस का बेहद शौक चढ़ा है और वो जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा पेज से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी हॉट एंड डैशिंग लग रहे हैं। इस फोटो में रणवीर के सिक्स पैक एब्स एक दम क्लीर और हाईलाईट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं अपने सिक्स पैक एब्स के अलावा रणबीर अपने बीयर्ड लुक को भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

रणवीर सिंह ने दिया यह कैप्शन

बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक बेहतरीन कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मालपुआ छोड़ने पड़े..#मंडे मोटिवेशन’। रणवीर की इस तस्वीर को देख फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। अर्जुन कपूर ने कमेंट में लिखा, ‘अब काफी हो गया’। जबकि वरुण ने लिखा, ‘यस सर’। वहीं, मनीष मल्होत्रा और मोनालिसा ने कमेंट में फायर इमोजी भेजे। रणवीर की इस पिक्चर पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं।