इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बी टाउन एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में एक अमेरिकी मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। बता दें कि एक्टर की न्यूड फोटोशूट को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें पिछले दिनों रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेंबूर में अश्लीलता फैलाने और लोगों की भावनाओं को आहत के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इसी केस में रणवीर ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। अपने बयान में रणवीर ने कहा कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
रणवीर सिंह ने किया यह बड़ा खुलासा
दरअसल एएनआई के मुताबिक रणवीर सिंह ने 29 अगस्त को मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि जिस तस्वीर में उसके प्राइवेट पार्ट्स कथित रूप से दिखाई दे रहे थे और जिसके आधार पर उसके खिलाफ शिकायत की गई थी, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। अभिनेता ने दावा किया है कि यह तस्वीर उन सात तस्वीरों में से नहीं थी जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जिस तस्वीर के आधार पर केस फाइल किया गया है वो तस्वीर उनमें से नहीं है जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी तस्वीरों में अंडरवियर पहना हुआ था। इसलिए प्राइवेट पार्ट्स दिखने की कोई गुंजाइश ही नहीं। जिस तस्वीर को आधार बनाया गया है वो मॉर्फ्ड हैं। रणवीर सिंह ने पुलिस को फोटोशूट की सारी तस्वीरें सौंप दी है। साथ ही पुलिस ने एक्टर का इंस्टाग्राम भी चेक किया है पर उन्हें वो तस्वीर नहीं दिखाई दी जिसको आधार बनाकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : एमी अवॉर्ड्स 2022 जेंडाया ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी सक्सेशन
ये भी पढ़े : फिल्म ‘गॉडफादर’ से सत्य देव का पहला लुक आउट, पॉलिटिशियन के किरदार में आए नजर
ये भी पढ़े : ‘थैंक गॉड’ मूवी से रकुल प्रीत सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, वर्दी पहने नजर आई अभिनेत्री
ये भी पढ़े : चुप फर्स्ट सांग ‘गया गया’ रिलीज़, दुलकर सलमान और श्रेया धन्वंतरि रोमांटिक अंदाज में दिखे
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद रिवीलिंग ड्रेस में कैटवॉक करती आई नजर, सोशल मीडिया पर मची सनसनी