इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai): 

बी टाउन माचोमैंन रणवीर सिंह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। बता दें रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब रणवीर सिंह ने एक लेटेस्ट फोटोशूट के लिए न्यूड होकर सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि एक्टर की न्यूड फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका यह फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है। कोई रणवीर सिंह को हॉट बता रहा है तो कोई उन्होंने पूरी तरह से न्यूड होने को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहा है।

Ranveer-Singh-instagram-photo

मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने कराया है फोटोशूट

आपको बता दें कि पेपर मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवाया है। किसी तस्वीर में वो बिना कपड़ों के कारपेट पर लेटे हुए हैं, तो किसी में दोनों पैर मोड़कर बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि अन्य तस्वीरों में उन्होंने अंडरवियर भी पहनकर बॉडी बिल्डर्स वाला पोज भी दिया है। फैंस अपने फेवरेट स्टार का ये लुक देखकर पागल हो गए हैं। तो किसी को ये सिर्फ पॉपुलैरिटी गिमिक लग रहा है। खैर जो भी हो रणवीर ने साफ कह दिया है कि उन्हें नेकेड होने से कोई गुरेज नहीं है।

Ranveer-Singh-pics

यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

बता दें कि न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर को उनकी कारपेट पर लेटी हुई तस्वीर देखकर छिपकली की याद आ गई। तो दूसरे को वो ब्रेड पर लगाकर खाए जाने वाले पीनट बटर की तरह लग रहे हैं। एक यूजर ने उनकी तुलना 90 के दशक के सुपर मॉडल मिलिंद सोमन से कर दिया तो किसी ने कहा आपके अंदर के शक्ति कपूर बाहर आ रहा है।

]हालांकि कुछ को फिक्र खाए जा रही थी कि दीपिका दीदी क्या कहेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने अपनी तस्वीरों पर बात करते हुए कहा- मेरे लिए न्यूड होना बहुत आसान है, पर लोग इससे असहज हो जाते हैं। आत्मा तो सबकी ही न्यूड होती हैं, मैं तो हजारों लोगों के सामने भी नेकेड हो सकता हूं।’