बी टाउन के हॉट कपल में शामिल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बीच जबरदस्त बांडिंग है। बता दें कि दोनों अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंट करते दिखाई देते हैं। वहीं दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आती है। अभी हाल ही में रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपना 37 वां जन्मदिन मनाया। बता दें कि कपल ने इस दौरान यूएस में काफी एंजॉय किया। अब दोनों स्टार्स ने बर्थडे की अनसीन फोटोज शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शेयर की अपनी फोटोज
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। वहीं इन तसवीरों में दोनों कपल एक दूसरे संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों को एडवेंचर का मजा लेते हुए भी स्पॉट किया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपिका की गर्दन पर रणवीर सिंह किस करते हुए देखा जा सकता है, दूसरी तस्वीर में दीपिका रणवीर सिंह को किस कर रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में दोनों को समंदर की रेत पर अपने पैर के निशान बनाए है। उनकी फोटोज में नेचर के व्यूज कमाल लग रहे हैं।
रणवीर ने दीपिका के लिए लिखा ये खास कैप्शन
बता दें कि रणवीर की पोस्ट जंगल का अनुभव करने के बारे में थी, वहीं दीपिका ने समुद्र तट पर बिताए समय के साथ-साथ उनकी बाइकिंग यात्रा की फोटोज शेयर कीं। अपनी अपने बर्थडे फोटोज को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन दिया,
“लव टू लव यू #baby #birthday #photodump.जबकि, दीपिका ने अपनी छुट्टी की एक झलक साझा करते हुए लिखा, “हमारा जीवन प्रचुर मात्रा में अनुभवों और रोमांच से भरा हो ङ्घ @ranveersingh #happybirthday #”आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोमवार को अमेरिका से मुंबई लौटे। इस कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रणवीर ने अपनी लेडीलव का हाथ पकड़ रखा था।
हाल ही में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट
वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नया अपार्टमेंट खरीदा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने मुंबई के बांद्रा में रेजिडेंशियल टॉवर सागर रेशम में अपार्टमेंट खरीदा है। इसके पास से समुद्र का नजारा साफ दिखता है। यह घर 119 करोड़ रुपये में उन्होंने खरीदा है और 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला है। उन्हें इस डील के साथ 19 पार्किंग एरिया भी मिला है। ये टावर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट और शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बीच स्थित है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘पुष्पा : द रुल’ के लिए अल्लू अर्जुन सहित बाकी स्टार कास्ट की फीस में हुई बढ़ोत्तरी, जानें डिटेल