इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म द सिग्नेचर को लेकर चर्चा में है। बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं अब एक्टर ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर और अपने दोस्त को आई फोन गिफ्ट कर रहे है। ऐसे में अब अनुपम खेर ने फिल्म दिग्नेचर के एक अभिनेता को आई फोन गिफ्ट किया है।

अनुपम खेर और रणवीर शौरी एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं

आपको बता दें कि यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणवीर शौरी है। वहीं अनुपम खेर और रणवीर शौरी ने एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। फिल्म द सिग्नेचर में काम करने पर अनुपम खेर ने रणवीर शौरी को आई फोन गिफ्ट किया है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया

बता दें कि अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर शौरी का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं इस वीडियो में रणवीर आई फोन हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि यह जो आपके हाथ में है क्या है यह? इस पर रणवीर शौरी कहते हैं, ‘मेरी जान है, मेरे जिगर का टुकड़ा है’। इसके बाद अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि किसने दिया है यह आपको ? रणवीर शौरी कहते हैं, ‘यह जो आप कैमरे के पीछे हैं, उन्होंने दिया है मुझको।’ इसके बाद अनुपम खेर कहते हैं, ‘थैंक्यू सर अपने बहुत अच्छा काम किया है।

anupam-kher-post.

लेकिन जो यह वीडियो देखकर रहे हैं, उनको ऐसा लगेगा कि मैं उन्हें गिफ्ट दूंगा। ऐसा नहीं है। आप स्पेशल है सर।’ रणवीर शौरी यह बात सुनने के बाद कहते हैं, ‘ऐसा आप मुझे हर साल स्पेशल फील करवाते रहें।’ वहीं इसके बाद रणवीर शौर आई फोन के डब्बे पर हाथ फेरते हुए कहते हैं कि ऐसे लगा रहा है जैसे रेशम से बना है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन के जरिए बताया है कि उन्होंने रणवीर शौरी को यह आई फोन उनकी फिल्म द सिग्नेचर में काम करने पर दिया है। सोशल मीडिया पर दयह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई कमेंट कर अनुपम खेर की तारीफ कर रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी फिल्म ‘डॉन’ की एडवांस बुकिंग…

ये भी पढ़े : हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करेंगी आलिया भट्ट

ये भी पढ़े : ‘शमशेरा’ से रिलीज हुआ रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक, खूंखार डकैत के लुक में नजर आया एक्टर

ये भी पढ़े :‘सिंघम 3’ अप्रैल 2023 में शुरू होगी, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube