Rashmika Mandanna:- नेशनल क्रश के टाइटल से फेमस रश्मिका मंदाना गुडबाय फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी पारी शुरू कर रहीं हैं। बता दें, रश्मिका ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी के साथ फिल्म का नया गाना हिक सॉन्ग रिलीज करने के लिए तेलुगु एक्ट्रेस शुक्रवार को दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने इवेंट में भाग लिया और मीडिया से भी बातचीत की। रश्मिका अपने दिल्ली स्टे को भरपूर एंजॉय कर रही हैं। खासकर यहां के विश्वविख्यात लजीज खाने को, जिसका अंदाजा फोटोज़ देख लगाया जा सकता है।
खाने की थाली ने बढ़ाई चेहरे की चमक
आपको बता दें, रश्मिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने होटल रूम की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बाथरोब पहने हुए नज़र आ रहीं हैं और सामने टेबल पर रखी एक बड़ी सी थाली को दोनों हाथों से समेटने की कोशिश कर रही हैं। इस फोटो में दो बातें सबसे जरूरी हैं, एक थाली में रखे व्यंजन और रश्मिका के चेहरे की चमक।
इतना कुछ किया ऑर्डर
इस फोटो को शेयर करने के साथ रश्मिका ने खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “जब आप दिल्ली में हैं, तो दाल मखनी, बटर चिकन, पनीर भुर्जी, सीख कबाब, दही कबाब पर टूटना स्वाभाविक है। ओके, मैंने बहुत कुछ ऑर्डर कर दिया है।”
इन फिल्मों में आएंगी नज़र
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म गुडबाय, रश्मिका की पहली बॉलीवुड फिल्म है, जो 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें, विकास बहल निर्देशित फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। रश्मिका गुडबाय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में भी फीमेल लीड में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़े:- नंदिता दास ने फोटो शेयर कर Kapil Sharma से मांगी माफी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान