इंडिया न्यूज, मुंबई:
Allu Arjun की अपकमिंग फिल्म Pushpa भी उन्हीं फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसे देखने के लिए लोग बेकरार हैं। फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी जिसका पहला पार्ट इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी कि दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो देख ही फैंस फिल्म के लिए बेकरार हैं। अब रिलीज डेट पास आने के साथ ही मेकर्स फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज बढ़ाने को तैयार हैं।
Allu Arjun की Pushpa से रश्मिका देसी गेटअप में नजर आ रही हैं
इसी कड़ी में मेकर्स ने बुधवार को फिल्म से लीड एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म में Rashmika का नाम श्रीवाल्ली है। इस फर्स्ट लुक में रश्मिका एकदम हटके लग रही हैं। रश्मिका देसी गेटअप में नजर आ रही हैं और उनका किरदार मासूमियत से भरा नजर रहा है। इस लुक के आते ही सोशल मीडिया पर पुष्पा और रश्मिका मंदाना ट्रेंड कर रहा है।
इस लुक को खुद रश्मिका ने शेयर किया है। बात अगर फिल्म की करें तो सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फहाद फासिल अल्लू अर्जुन से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। ये कहानी लाल चंदन की तस्करी की कहानी पर आधारित है जिसका म्यूजिक साउथ के हिट संगीतकार देवी श्री प्रसाद यानी कि डीएसपी ने दिया है।