इंडिया न्यूज़,OTT News (Mumbai) :

अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। वहीं अब इसके बाद मेकर्स ‘मिर्जापुर 3’ को रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में सीरीज की शूटिंग और मेकिंग को लेकर आए दिन अपडेट देखने को मिलते हैं। वहीं इस बीच सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिनों रसिका दुग्गल ने वीडियो शेयर कर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि ‘मिर्जापुर 3’ की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रसिका दुग्गल लखनऊ में कर रही हैं ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग

बता दें एक्ट्रेस रसिका दुग्गल एक बार फिर इस सीरीज के बारे में एक नया अपडेट दिया है। रसिका दुग्गल नवाबों के शहर लखनऊ में ‘मिजार्पुर’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। रसिका कहती हैं कि लखनऊ में शूटिंग हमेशा अद्भुत होती है, शहर की ऊर्जा और जीवंतता उत्साहजनक होती है। मैं हमेशा ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग के लिए तत्पर रहती हूं, घर वापस आने का मन करता है। मैं अच्छे भोजन और एक अद्भुत शूटिंग के अनुभव की प्रतीक्षा कर रही हूं।”

ये होगी स्टारकास्ट

‘मिर्जापुर’ सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और ईशा तलवार भी हैं, और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस, एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से प्रोड्यूस किया गया है। वहीं रसिका, मिर्जापुर में कालीन भैया की नई पत्नी और मुन्ना भैया की नई मां का किरदार निभा रही हैं। वहीं तीसरे सीजन की कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। हालांकि, सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिलहाल लोग बेसब्री से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं।