इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Viral Video): सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है, जिसे कभी सोशल मीडिया युर्जस पसंद करते है, तो कभी नहीं। लेकिन हाल ही में एक चोरी की विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। सायद पहली बार आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है। क्योंकि आपने अक्सर चूहे को खाना चुराते या फिर चीज को बर्बाद करते देखा होगा लेकिन, इस वायरल वीडियो में चूहा हीरे का हार चुरा रहा है।

दरअसल,हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RajeshHinganka2 नाम के एक यूजर ने एक बड़े से काले चूहे को बडे़ ही आराम से हीरे का हार मुंह में दबाकर चोरी करते हुए CCTV  में रिकॉर्ड विडियो शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, “अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा।” चूहे की चोरी की यह करतूत कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद इसे जो भी देख रहा है यकीन नहीं कर पा रहा है की एक चूहा हिरे का हार क्यों चुराएगा। साथ ही सोशल मीडिया युर्जस इस वीडियो को खुब पसंद भी कर रहे है और साथ ही फनी कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की, ‘घोर कलयुग है भाई अब चूहों को भी हीरे जवाहरत की जरूरत पड़ने लगी’ तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘CCTV ने रंगे हाथ पकड़ लिया वरना कोई बेगुनाह बदनाम होता, अब ये किसके लिए ले गया होगा?’

Also Read: अडानी से जुड़ी कंपनी से ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के भाई ने दिया इस्तीफा