Indianews (Delhi):पेशेवर अपराधी जिसका असली नाम शाहिद उर्फ चूहा है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज है।
इस गुंडे की मानसिकता UPSC की तैयारी कर रही, युवती पर एसिड अटैक करने की थी. मगर उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुजरात के सूरत शहर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में एक मामला सूरत शहर के डिंडोली इलाके से सामने आया है। UPSC की तैयारी कर रही एक युवती के पिछले कुछ दिनों से एक तरफा प्रेम में पागल गुंडा लगातार परेशान कर रहा था।
उस युवती की बात न मानने पर गुंडे ने युवती के चेहरे पर एसिड फेकने की धमकी भी दी थी। युवती ने शहर के डिंडोली पुलिस थाने में उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आज से ठीक 61 दिन पहले 24 अक्टूबर को सूरत शहर के डिंडोली पुलिस थाने में उस युवती के पिता ने चूहे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
FIR में क्या थी पीड़िता की गुहार –
की 23 अक्टूबर को कोचिंग क्लास से घर लौट रही उनकी बेटी (पीडिता ) का सईद चूहा और धामू खालसे नाम के आदमी ने रास्ता रोका और रिश्ता बनाने की बात कही। युवती के मना करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।
युवती के पिता की इस शिकायत के बाद डिंडोली पुलिस स्टेशन के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506, 114, 354, 354 (क), और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 की धारा 12, 18 के तहत मामला दर्ज किया। पिता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कड़ी कारवाई की।
युवती को एसिड अटैक की धमकी दिए जाने के अपराध की गंभीरता को समझते हुए ,सूरत पुलिस के उच्च अधिकारियों ने डिंडोली थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
FIR के बाद क्या था पुलिस का एक्शन-
जिसके बाद डिंडोली थाने के पुलिस इंस्पेक्टर आरजे चूडास्मा और सर्विलांस स्टाफ पीएसआई हरपाल सिंह मसानी ने दो आरोपियों में से एक आरोपी धर्मेश उर्फ धामू पुत्र सज्जन खालसे को पकड़ लिया था। जबकि दूसरा आरोपी जिसका नाम शाहिद उर्फ चूहा उर्फ आसिफ पिता का नाम कादर खान पठान था। जो पुलिस से फ़रार चल रहा था।
इस दौरान पुलिस ने एक टीम बनाया। जिसमे कॉन्स्टेबल भरतभाई कोदरभाई, दिव्येशभाई हरीशभाई और मिलिंद तुकाराम थे। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलीजेंस टेक्निकल सर्वलेंस की निगरानी के आधार पर मुख्य आरोपी शाहिद उर्फ चूहा उर्फ आसिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थानों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है।
इस आरोपी के खिलाफ सूरत शहर के विभिन विभिन पुलिस थानों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है। इस गुंडे की मानसिकता युवती पर एसिड अटैक करने की थी। मगर उससे पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।