इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Proud Mom Movement): बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन आज भले फिल्मी दुनिया में अब उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस की बॉलीवुड इंडस्ट्री तूती बोलती थी. रवीना टंडन की आज भी गिनती 90 के दशक की खूबसूरत और पॉपुलर हीरोइनों में होती है.लेकिन रवीना आज आज भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है.

दरअसल, हाल ही मे बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा के स्कूल में प्रमोशन होने पर राशा के साथ एंजॉय करने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो के साथ ही एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ ही रवीना ने कैप्शन मे लिखा, ‘2023 को अलविदा, माता-पिता के लिए अपने बच्चों को बड़ा होता देखना और आजादी से छोड़ना कितना इमोशनल होता है. हम तुम्हारे उन्नति की कामना करते हैं.’

Also Read: कैंसर को मात देने के बाद, अब एक और गंभीर बीमारी की शिकार हुई ममता