Raveena Tandon React on Karisma Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के बीच विवाद एक समय पर काफी चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि दोनों के बीच 90 के दशक में जमकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी। फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम कर चुकीं रवीना और करिश्मा के बीच झगड़े की खबर आज भी लोगों के ज़हन में है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि अब करिश्मा कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं?
रवीना टंडन ने बिना नाम लिए लगाया था ये आरोप
आपको बता दे कि कुछ समय पहले रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक एक्ट्रेस ने उन्हें चार फिल्मों से बाहर निकलवा दिया था। हालांकि, उस दौरान उन्होंने करिश्मा कपूर का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके बयान से लोग कयास लगाने लगे कि रवीना ने करिश्मा कपूर की तरफ इशारा किया है। अब रवीना ने करिश्मा के साथ अपने रिश्ते पर अपना रिएक्शन दिया है।
रवीना ने एक्ट्रेसेस के साथ दोस्ती के बारे में कही बात
एएनआई के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान रवीना से पूछा गया कि 90 के दशक की ऐसी कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जो आज भी उनकी दोस्त हैं? इसके जवाब में रवीना ने जूही चावला, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, काजोल, रानी मुखर्जी, मनीषा कोइराला और नीलम का नाम लिया। दोस्तों के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर रवीना टंडन ने कहा, “हम जब भी मिलते हैं तो गर्मजोशी से मिलते हैं और कई बार हम एक साथ पार्टी करते हैं, यहां तक कि उन दिनों में भी हम ये सब करते थे। उर्मिला और हम होली की पार्टियों में साथ-साथ जाया करते थे।”
रवीना ने करिश्मा के साथ रिश्ते को लेकर दिया ये जवाब
इसके बाद जब रवीना टंडन से पूछा गया कि क्या करिश्मा कपूर भी उनकी दोस्तों में से एक हैं, तो इस पर रवीना ने जवाब देते हुए कहा कि, “हम पब्लिकली मिलते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका दोस्तों का एक सेट सर्कल है।”
बता दें कि रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने साल 1994 में फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। सलमान खान और आमिर खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
रवीना टंडन ने 1997 में दिया था ये बयान
साल 1997 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा था, “मैं एक्ट्रेस का नाम नहीं लूंगी, लेकिन वो इनसिक्योर थी। उसने मुझे 4 फिल्मों से निकलवा दिया था। मुझे उसके साथ एक फिल्म करनी थी, लेकिन वो प्रोड्यूसर और एक्टर के करीब थी। इसलिए ये चीजें हुईं, लेकिन मैं इस तरह के खेल नहीं खेलती हूं।”