इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे,इस पर रवि किशन ने कहा की हम विश्व गुरु तभी बन सकते है जब जनसंख्या नियंत्रण बिल लाया जाएं,यह लाना बेहद जरुरी है,जिस तरफ हम बढ़ रहे है वह एक विस्फोट की तरफ जा रहा है,मैं विपक्ष से निवेदन करना चाहते हूँ मुझे यह बिल पेश करने दे और यह सुने की मैं यह क्यों लाना चाहता हूँ.

रवि किशन ने कहा की यह बिल विकास के लिए है,जिस दिन यह पास होगा देश विश्वगुरु बनाने की तरफ आगे बढ़ेगा,यह बिल केवल विकास के लिए है किसी जाति और धर्म से इसका कोई लेना देना नहीं है.

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लगातार हो रही है,इस से पहले बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने भी राज्यसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया था.