Shah Rukh Khan Reacts to ‘Besharam Rang’ Controversy: बॉलीवुड में हाल ही में छाया ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। अब इस पर शाह रुख खान ने अपना रिएक्शन दिया है।
शाह रुख खान ने ‘बेशरम रंग’ पर कही ये बात
आपको बता दें कि शाह रुख खान ने कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में इस विषय पर संबोधित करते हुए कहा, “दुनिया चाहे कुछ भी करें, लेकिन मेरे जैसे लोग हमेशा सकारात्मक रहेंगे।” इसके पहले उन्होंने कहा था, “सोशल मीडिया पर मतों का दायरा काफी संकरा होता है। वो मानवीय स्वभाव को लिमिट करने का प्रयास करता हैं। मैंने कहीं पढ़ा है कि सोशल मीडिया के उपयोग से नेगेटिविटी बढ़ती है। इसके चलते भेदभाव और बांटने की प्रवृत्ति में भी बढ़ोत्तरी होती है।”
शाह रुख ने 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन
शाह रुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने मिलकर 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का गुरुवार को उद्घाटन किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेने रानी मुखर्जी, महेश बाबू, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और क्रिकेटर सौरव गांगुली भी उपस्थित थे। शाह रुख खान ने इस अवसर पर ब्लैक थ्री पीस सूट पहन रखा था।