इंडिया न्यूज Recruitment for 58 posts in GAIL Limited, candidates should apply by 15 October: रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुश खबरी है कि महारत्न पीएसयू और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदनप मांगे है। इनमें सीनियर इंजीनियर / मैनेजर / सीनियर अधिकारी और अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये भर्ती एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी के तहत निकाली गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
मैनेजर- 2
मैनेजर (मार्केटिंग- इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) -03
सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -04
सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -02
सीनियर इंजीनियर (केमिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम)-03
सीनिर इंजीनियर (बॉयलर संचालन) -03
सीनियर अधिकारी (एफ एंड एस) -05
सीनियर इंजीनियर (सिविल) -01
सीनियर अधिकारी (सी एंड पी) -02
सीनियर अधिकारी (बीआईएस) -03
सीनियर अधिकारी (विपणन) -05
सीनियर अधिकारी (एचआर) -06
सीनियर अधिकारी (एफ एंड ए) -03
सीनियर अधिकारी (सीसी) -02
अधिकारी (प्रयोगशाला) -03
अधिकारी (राजभाषा) -02
सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (केमिकल) -01
सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -02
सीनियर इंजीनियर-02
सीनियर अधिकारी (एचआर) -02
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर क्लिक करें।
स्टेप 2- अपने पर्सनल डिटेल्स, कॉन्टैक्ट डिटेल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3- क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 4- विज्ञापन संख्या और फिर उस पद को सिलेक्ट करें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
स्टेप 5- आवेदन फॉर्म (व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव डिटेल्स) को पूरा करें।
स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- सभी जानकारी वेरिफाई करने के बाद फॉर्म जमा करें।
बिलासपुर में 50 एमटीएस पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 18 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : tube