इंडिया न्यूज, श्री नगर Recruitment for 772 government posts, who can apply: सरकारी पदों पर नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कई सरकारी विभागों में खाली पड़े 772 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, रैंट कलेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन विभागों में होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 12 विभिन्न सरकारी विभागों में 772 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है। 10वीं, 12वीं और बीएससी एवं आईटीआई कर चुके उम्मीदवार पदों के अनुसार अप्लाई कर सकेंगे।
क्या है आयुसीमा, जानें
जेकेएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा कैटेगरी के अनुसार आयु निर्धारित की है। अनारक्षित श्रेणी के लिए ये 40 साल तय की गई है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 43 साल तय की गई है। एक्स सर्विस मैन 48 वर्ष की आयु तक इन पदों पर अप्लाई कर सकेंगे।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
इन पदों पर चयन रिटन टेस्ट के जरिए किया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आएंगे। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए स्किल/फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।
ये जमा करना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 450 रुपए एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट करनी होगी।
आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया आरंभ, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर जल्द होगी भर्ती, बीए पास युवा कर सकेंगे आवेदन
फील्ड सर्वेयर सहित 1089 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 27 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन
जयपुर में 12वीं पास युवाओं के 1411 पदों पर निकलीं भर्ती, मैरिट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें परीक्षा की पूरी जानकारी
नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकलीं भर्ती, इन पदों पर कब तक करें आवेदन यहां जानें
मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 के 2557 पदों पर निकलीं भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन यहां जानें पूरी जानकारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !