इंडिया न्यूज, मध्यप्रदेश Recruitment for 96 posts of Anesthesia Specialist in Madhya Pradesh, candidates should apply till October 5: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के 96 पदों पर भर्ती होगी।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा या सीपीएस डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर क्लिक करें।
यहां होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” ऑनलाइन आवेदन करेंज्ज् पर क्लिक करें।
एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

 

Read More: आरपीएससी मेडिकल हैल्थ डिपार्टमेंट में निकलीं भर्ती, कब तक करें आवेदन यहां जानें