India News (इंडिया न्यूज), UK Bank Recruitment 2024: उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने राज्य के सहकारी बैंको में मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए समूह-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबंधक), समूह-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबंधक), समूह-3 (क्लर्क-कम-कैशियर), सहायक प्रबंधक और प्रबंधक के कुल 233 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट copperative.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि, ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल को शुरू हुई थी। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 30 अप्रैल, 2024। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें क्लर्क-सह-कैशियर के 162 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 54 पद, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 9 पद, सहायक प्रबंधक के 6 पद और प्रबंधक के 2 पद शामिल है। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो क्लर्क-सह-कैशियर/जूनियर शाखा प्रबंधक/वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरुरी है। सहायक प्रबंधक के लिए उम्मीदवार का 55% के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही प्रबंधक के लिए उम्मीदवार का 60% के साथ स्नातक या 55% के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cooperative.uk.gov.in पर जाएं।
- फिर भर्ती टैब पर क्लिक करें।
- उसके बाद उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबसे अंत में आवेदन पत्र को जमा करें।
Parliament Mosque: पाकिस्तान में 20 जोड़ी जूते चोरी, संसद परिसर की मस्जिद से जुड़ा मामला – India News