इंडिया न्यूज, Recruitment-for-the-post-of-assistant-in-dna-fingerprinting-and-diagnostic-center: फिंगरप्रिंटिंग में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन स्वायत्त संस्थान डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cdfd.org.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 30 मई से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क पूरी तरह से माफ है। इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किए गए अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को अपने प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ 15 जुलाई 2022 तक विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा कराना होगा।

 

Read More: इग्नू ने  परीक्षा को लेकर शेड्यूल किया जारी, जुलाई माह में आयोजित होंगी यूजी व पीजी की परीक्षाएं

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube