India News (इंडिया न्यूज़), RITES Recruitment 2024: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 72 पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में है और इंजीनियरिंग डिग्री उनके पास हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लि आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से राइट्स की आधिकारिक साइट rites.com/Career पर जाकर भर सकते हैं। वहीं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2024 है। इस नौकरी के लिए फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

नौकरी के लिए कौनसा योग्यता चाहिए

बता दें कि, इस भर्ती के माध्यम से राइट्स मैनेजर की कुल 72 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसमें से असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल/धातुकर्म) के 34 पदों, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के 28 पदों, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 8 पदों और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी/सीएस) के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मैकेनिकल/ टेक्नोलॉजी/ प्रोडक्शन/ मैनुफैक्चरिंग/ सिविल/ कंप्यूटर आदि में इंजीनियरिंग डिग्री/ पीजी आदि किया हो। साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में निकली जूनियर फूड एनालिस्ट की भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

ऐसे करें आवेदन

बता दें कि, इस भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले rites.com/Career में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। उसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।वहीं इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये और ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा।

Baltimore Bridge Collapse: एफबीआई ने बाल्टीमोर पुल ढहने की आपराधिक जांच शुरू, इस हादसे का कारण बने जहाज डाली के खिलाफ एक्शन